Struggling to stay away from acne and marks is one of the biggest concern for most women across the world. We often look for simple solutions like buying expensive cosmetic products, various salon treatments or else we go for medications to get rid of the stubborn acne. No matter whatever quick solutions we try, the best way to cure acne is by going natural .
अगर आप आंखों के चारों तरफ नजर आ रहे काले घेरों से परेशान हैं तो लौंग का तेल आपके लिए किसी वरदान की तरह हो सकता है। आपको इन डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाने के लिए क्लोव ऑइल को लोबान के साथ मिक्स करके अपनी आंखों के चारो तरफ फैली डार्कनेस पर कॉटन की मदद से लगाएं । क्लोव ऑइल लगाने से आपके आंखों के आस-पास के हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाएगा और ये डार्क सर्कल कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे। आप चाहें तो क्लोव ऑइल की मदद से एक्ने से भी राहत पा सकती हैं ।
#Cloveoildarkcircles #Cloveoilacne #Cloveoilmarks